मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की जांच करने मंदसौर पहुंची SIT, कई लोगों से की पूछताछ - मदंसौर

\

एसआईटी ने शुरू की जांच

By

Published : Feb 11, 2019, 10:23 PM IST

मंदसौर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. हाई लेवल जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है. जिसके बाद पांच सदस्यीय जांच दल के अधिकारियों ने आज मंदसौर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

मामले की बारीकी से जांच करने के लिए अधिकारी फिलहाल घटना के हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं. वहीं, मंदसौर पहुंची टीम ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की. टीम के वरिष्ठ अधिकारी आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने मृतक के बेटे नरेंद्र और परिजनों के अलावा घटनाक्रम से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ भी की.

प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की एसआईटी ने शुरू की जांच

आईजी डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि टीम उन सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, जो घटना से जुड़े हुए हैं. एसआईटी की इस टीम में एक आईजी दो डीएसपी और दो टीआई लेवल के अधिकारी शामिल हैं. टीम फिलहाल 2 दिन तक और जांच कर सकती है. उधर मृतक के बेटे नरेंद्र बंधवार ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के रवैये पर भी नाराजगी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details