मंदसौर। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज गया है. 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मंदसौर की सुवासरा सीट भी शामिल है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के टिकट पर हरदीप सिंह डंग विधायक चुने गए थे, लेकिन सिंधिया की बगावत के साथ उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लिहाजा यहां उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी में शामिल होने वाले हरदीप सिंह डंग को पार्टी चुनावी मैदान में उतारा है. वे जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने किया जीत का दावा ये भी पढ़ें:ETV भारत से बोले विधायक संजीव कुशवाहा, BSP बनेगी किंगमेकर
कांग्रेस छोड़ने की बताई वजह
भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने क्षेत्र में विकास के मुद्दे को ही चुनावी मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कार्यकाल में विधायक होने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और जनता के कामों के साथ ही उपेक्षा के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी. हरदीप सिंह डंग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर खुलेआम उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 15 महीने के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्षेत्र की बड़ी समस्याओं के मामले में उन्हें 15 मिनट का भी समय नहीं दिया. क्षेत्र की बाढ़ आपदा, किसानों की कर्ज माफी और चंबल सिंचाई योजनाओं की समस्या के मामले में कई बार मुख्यमंत्री कमलनाथ की चौखट पर दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह एक बार भी बात करने को भी तैयार नहीं थे.
सीएम शिवराज की तारीफ की
हरदीप सिंह डंग ने कहा कि, वे पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भी इलाके से विधायक रहे हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी के होने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र को कई सौगातें दीं. इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इलाके में माइक्रो इरिगेशन के मामले में चंबल सिंचाई योजना की सौगात दी. यही वजह रही कि, उन्होंने तवज्जो नहीं देने वाली कमलनाथ सरकार का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में वे किसानों में मुआवजे, बीमा रकम, चम्बल सिंचाई योजना और रेलवे जोन में औद्योगिक विकास करने का मुद्दा लेकर मतदाताओं के बीच जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बीजेपी में जाने के बाद अकेले पड़े सिंधिया, दांव पर लगी साख
खरीद-फरोख्त के आरोपों पर किया पलटवार
कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने के मामले में भी उन्होंने जनता का अपार समर्थन मिलने का दावा किया है. खुद पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोपों पर हरदीप सिंह डंग ने कमलनाथ पर वार किया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस किसी भी एजेंसी से खरीद-फरोख्त के मामलों की जांच करवा सकती है.
गिनाए अपने मुद्दे
चुनावी मुद्दों के बारे में बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने कहा कि, यदि वे इस चुनाव में वापस विधायक बनते हैं, तो वो क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई सौगातें समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की जनता की नितांत जरूरत पानी की है, लिहाज़ा वो इस मामले में सबसे पहले चंबल सिंचाई योजना पूरी करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के बेरोजगारों को भी नए उद्योग धंधे खुलवा कर रोजगार देने की बात भी कही है.