मंदसौर। लोकसभा चुनाव 2019 के हिलाज से सूबे के पश्चिमी इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. मंदसौर से बीजेपी उम्मीदवार सुधीर गुप्ता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ को चेतावनी दी है कि 'अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मध्यप्रदेश की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा.'
'कर्ज माफ नहीं हुआ तो एमपी की धरती पर नहीं रखने दूंगा कदम', शिवराज की राहुल गांधी को चेतावनी
शिवराज ने कहा है कि यदि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो वे सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी का कदम-कदम पर विरोध भी करेंगे.
शिवराज ने कहा है कि यदि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो वे सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी का कदम-कदम पर विरोध भी करेंगे. आम सभा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह ने भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर चुनाव जीतने के लिए साधु संतों के जरिए तंत्र-मंत्र के हथकंडों का सहारा लेने की बात कही.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पिपलिया मंडी में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके द्वारा शुरू की गई तमाम जनकल्याणकारी बंद कर दी हैं. उन्होंने भोपाल की सीट पर साध्वी प्रज्ञा सिंह के जीतने का दावा किया है. उन्होंने कम्प्यूटर बाबा द्वारा किए गए मिर्ची हवन की क्रिया को भी शर्मनाक बताया.