मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज ने की 300 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा, हरदीप डंग के लिए मांगे वोट - मुख्यमंत्री की सभा में नारेबाजी

मंदसौर जिले के सुवासरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हरदीप डंग के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से ही जिले के लिए 300 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर तंज कसा.

Shivraj asked for vote for Hardeep Dung in mandsaur
शिवराज ने की 300 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

By

Published : Sep 21, 2020, 12:47 AM IST

मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट में उप चुनाव का बिगुल बज चुका है. रविवार को यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से ही जिले के लिए 300 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर तंज कसा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के राज में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बना दिया था. वल्लभ भवन के दरवाजे विधायकों और आम लोगों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बड़े ठेकेदारों को लिए खुले रहते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी संकट का समय है, मैं खुद कोरोना से लड़कर आया हूं. वहीं प्रदेश में कई विधायक संक्रमित हैं, प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान रोयेगा नहीं, कहीं से भी पैसा लाना होगा लाऊंगा लेकिन प्रदेश को त्रस्त नहीं होने दूंगा.

हरदीप के लिए मांगे वोट

मुख्यमंत्री ने सुवासरा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग के लिए वोट की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी मैं सिर्फ टैम्परेरी मुख्यमंत्री हूं, जिस दिन हरदीप सिंह डंग चुनाव जीतकर विधायक बन जायेंगे, उस दिन मैं स्थाई हो जाऊंगा, इसलिये सभी को एकजुट होकर हरदीप सिंह डंग के लिए काम करना है.

अतिथि शिक्षकों ने किया हंगामा

मुख्यमंत्री सभा में विरोध करने की मंशा से कांग्रेसियों को पुलिस ने सभा स्थल से दूर ही नाकेबंदी कर रोक दिया. लेकिन संविदा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री की सभा में नारेबाजी करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details