मंदसौर। सुवासरा विधानसभा सीट में उप चुनाव का बिगुल बज चुका है. रविवार को यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मंच से ही जिले के लिए 300 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर तंज कसा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के राज में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बना दिया था. वल्लभ भवन के दरवाजे विधायकों और आम लोगों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बड़े ठेकेदारों को लिए खुले रहते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी संकट का समय है, मैं खुद कोरोना से लड़कर आया हूं. वहीं प्रदेश में कई विधायक संक्रमित हैं, प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान रोयेगा नहीं, कहीं से भी पैसा लाना होगा लाऊंगा लेकिन प्रदेश को त्रस्त नहीं होने दूंगा.
हरदीप के लिए मांगे वोट