मंदसौर। गांधी सागर डैम का जलस्तर बढ़ने से जिले के कई गावों में बाढ़ आ गई है. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. दर्जनों मकान तेज बहाव के चलते धराशायी हो गए, जबकि खेत में लहलहाती फसलें भी नष्ट हो गईं. राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया.
शिवराज ने कमलनाथ से की अपील, कहा- मंदसौर बाढ़ प्रभावितों को जल्द दिया जाए मुआवजा
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंदसौर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द किसानों को मदद दी जाए. जिनका जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा जलजला और महाप्रलय इस शताब्दी में पहले नहीं हुआ. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए वे कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. राज्य सरकार से शिवराज सिंह ने अपील की है कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाए.
शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ राहत कोष में भेजे हैं, जो बाढ़ से प्रभावित लोगों को दिए जाए. जिससे उन्हें तात्कालिक राहत मिले. जिन लोगों के घर टूट गए हैं उन्हें पक्के मकान दिए जाएं. बाढ़ से हुई क्षति की जल्द भरपाई की जाए. शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को चाहिए कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करें तभी लोग इस जख्म से उभर पाएंगे. शिवराज सिंह ने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ऐसा किया भी है.