मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम, पुलिस कर रही तलाश - small boy drain due to heavy rain in mandsaur

मंदसौर जिले में शामगढ़ के सालरिया गांव में 8 वर्षीय बालक अर्जुन उर्फ कान्हा नाले के तेज बहाव में बह गया.रातभर रेस्क्यू के बाद भी बच्चा नहीं मिला , प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सुबह बच्चे की तलाश की जा रही है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला है.

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम

By

Published : Aug 4, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:47 PM IST

सालरिया के गांव में 8 वर्षीय बालक अर्जुन उर्फ कान्हा खेत से बकरी लेकर घर जा रहा था, तब ही अत्यधिक बारिश होने के कारण तेज बहाव में बच्चा बह गया .साथ में एक लड़की कुसुम ने गांव में सूचना दी ,गांव के लोग बच्चे को तलासने के लिए निकल पड़े कई समय तक गांव के लोगों ने बच्चे को तलाशा पर मासूम नहीं मिला. गांव के लोगों ने शामगढ़ पुलिस को सुचना दी, गोताखोरों नें मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी किया पर 20 घंटे बाद भी गोताखोरों को जानकारी नहीं मिली.

भारी बारिश के चलते नाले में बहा मासूम
गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू टीम सुबह तक बच्चे की तलाश कर रही है प्रशासन की लाख कोशिश करने के बाद भी कल से लापता हुए बालक को 24 घंटे होने को है मगर अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चला.बारिश को लेकर अलर्ट जारी था उसके बाद भी बच्चों का ध्यान नहीं रखने से बच्चा पानी में बह गया.
Last Updated : Aug 4, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details