मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर मकान हुआ धराशाई, बाल बाल बचे इलाके के लोग - mp news

मंदसौर के गुदरी मोहल्ला में स्थित करीब 70 साल पुराने दो मंजिला मकान के ध्वस्त होने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है.

जर्जर मकान हुआ धराशाई

By

Published : Oct 2, 2019, 8:27 AM IST

मंदसौर। शहर के किला क्षेत्र की पुरानी बस्ती में बीती शाम एक जर्जर मकान धराशाई हो गया. गुदरी मोहल्ला में स्थित करीब 70 साल पुराने इस दो मंजिला मकान के ध्वस्त होने के लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जर्जर मकान हुआ धराशाई


मकान मालिक रईस खान ने 2 महीने पहले ही इस मकान को खाली कर दिया था, जिसके चलते घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है. शाम के वक्त जैसे ही इस इमारत का मलबा गिरने लगा इलाके के लोग अपने मकान छोड़कर दूर भाग निकले. मकान के धराशाई होने के बाद इससे सटे दो मकानों में कई जगह दरारें आ गई है. सिटी कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारियों ने मलबे के आसपास रहने वाले लोगों को फिलहाल दूर रहने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details