मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 8, 2020, 2:03 PM IST

ETV Bharat / state

मंदसौर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, जनजीवन हो रहा प्रभावित

प्रदेशभर में ठंड का कहर जारी है. मंदसौर में भी कड़ाके कि ठंड का असर देखने को मिल रहा है. ठंड के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Severe winter continues in Mandsaur, life affected
मंदसौर में जारी है ठंड का कहर

मंदसौर। प्रदेश के मालवा इलाके में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. मंदसौर और आसपास के जिलों में बुधवार सुबह ठंड का मौसम रहा. बीती रात जिले की कई तहसीलों में हल्की बरसात भी हुई, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. ठंड के चलते पूरे जिले में आम लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. बुधवार सुबह जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के मौसम के कारण लोग सुबह 9 बजे तक घरों में ही छिपे रहे.

मंदसौर में जारी है ठंड का कहर
बता दें कि कलेक्टर मनोज पुष्प में पिछले हफ्ते से ही स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया था. प्राथमिक और मिडिल स्कूल का समय 9 बजे करने के आदेश जारी किए गए थे. कड़ाके की सर्दी की वजह से रोजमर्रा के कामकाज पर जाने वाले लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने समूचे मालवा और निमाड़ इलाके में आने वाले 3 दिनों तक कहीं मामूली बरसात तो कहीं ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details