नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सियासत शुरू, बीजेपी नेता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा - कांग्रेस पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख
नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के मामले में अधिकारियों के ढीले रवैए को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ पार्षद ने सभी के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नगर पालिका परिषद
मंदसौर। जिले में बीजेपी नेता और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के बाद अध्यक्ष पद की सीट खाली होने के चलते राज्य शासन ने कांग्रेस पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. लेकिन इस पद के चुनाव को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. वहीं इस मामले में भाजपा के एक वरिष्ठ पार्षद राम कोटवानी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.