मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगाई गई है. जिसके कारण पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है. शहर के पॉश एरिया में स्थित एक निजी होटल में कुछ प्रेमी जोड़ों के रुकने की खबर मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मंदसौर: होटल में बिना दस्तावेज रुके थे प्रेमी जोड़े, मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच - मंदसौर
पुलिस को निर्भया मोबाइल ऐप से एक निजी होटल में संदिग्ध गतिविधियां चलने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने होटल पर छापामार कार्रवाई की. हालांकि कि इस दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई थी.
पुलिस ने के प्रेमी जोड़ों से सख्ती के पूछताछ कर परिजनों के साथ रवाना कर दिया. लेकिन नियम के बगैर होटल में रुकाने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आदर्श आचार संहिता के चलते पूरे जिले में इन दिनों धारा 144 लागू है और इसी के चलते पुलिस की टीम शहर के आम बाजारों और सार्वजनिक स्थानों के अलावा निजी होटलों की भी लगातार जांच कर रही है.
बता दें कि पुलिस की महिला सेल, निर्भया मोबाइल को होटल में संदिग्ध गतिविधियां चलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने युवक युवतियों के 4 जोड़ों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने इन्हें वैधानिक दस्तावेज लिए बगैर होटल में रुकवाया था. इतना ही नहीं होटल के रजिस्टर में इनका रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं किया गया था.