मंदसौर। पटवारी के निजी कर्मचारी द्वारा खुलेआम पैसे मांगने के वायरल वीडियो का जांच पूरी हो गई है, जिस पर एक्शन लेते हुए गरोठ एसडीएम आरपी वर्मा ने पटवारी महेंद्र रावत की दो वेतन वृद्धि रोक दी है. मामले में पहले दो पटवारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए थे. उनके आए जवाब और कर्मचारी की बातों का क्रॉस चेक कर कार्रवाई की गई है.
एसडीएम आरपी वर्मा ने पटवारी के नाम पर रिश्वत मागने वाले आरोपी ललित पवार पर सुनिश्चित करने के लिए नायब तहसीलदार तहसीलदार (इंचार्ज) पंकज जाट को थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करने के आदेश दिए हैं. वहीं जिले के सभी कर्मचारियों को आदेशित किया है कि पटवारी अपना काम खुद करें, इसके लिए कोई निजी कर्मचारी ना रखें.