मंदसौर।जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मंदसौर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अंबाराम पाटीदार को पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राचार्य पर अपनी ही भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मजेशरा में घटी इस घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राचार्य ने भतीजी के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा जेल - मंदसौर न्यूज
मंदसौर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अंबाराम पाटीदार पर अपनी ही भतीजी के छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शिक्षक पर पहले भी विभागीय आरोप लगते रहे हैं. शिक्षा विभाग आरोपी को निलंबित करने की तैयारी कर रहा है.
अंबाराम पाटीदार जिला मुख्यालय के क्रमांक 2 के स्कूल में प्राचार्य पद पर पदस्थ हैं. गुरुवार के दिन वह अपने साले के यहां मांगलिक कार्यक्रम की पत्रिका देने उनके घर गए थे. इसी दौरान उन्होंने अकेले में मौका देख कर नाबालिग भतीजी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
शिक्षक पर पहले भी विभागीय तौर पर कई तरह की शिकायतें सामने आई हैं. वहीं अब अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पास्को एक्ट में फंसे इस प्राचार्य को विभाग ने निलंबन करने की तैयारी कर ली है.