मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सज्जन सिंह वर्मा, प्रियवत सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात, SIT पर सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा और प्रियवत सिंह ने मंदसौर पहुंचकर जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सज्जन सिंह वर्मा, प्रियवत सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात
सज्जन सिंह वर्मा, प्रियवत सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात

By

Published : Jul 30, 2021, 10:59 PM IST

मंदसौर। जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में राजनीति तेज होती जा रही है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रियवत सिंह खिंची ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान नेताओं ने पिपलियामंडी में नुक्कड़सभा कर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. सज्जन सिंह वर्मा ने स्थानीय विधायक और आबकारी मंत्री जगदीष देवड़ा पर भी निशाना साधा.

सज्जन सिंह वर्मा, प्रियवत सिंह ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात

बीजेपी राज में पनप रहे हैं शराब माफिया

सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में शराब माफिया पनप रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार के द्वारा बनाई गई SIT पर भी सवाल उठाए. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एसआईटी प्रमुख राजेश राजौरा को लीपापोती करने में माहिर बताते हुए, सीएम शिवराज के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख के मुआवजे की मांग की.

इंदौर पुलिस को शहर में ब्रांडेड कंपनी की नकली शराब बेचे जाने का शक, अब तक 5 युवकों की हो चुकी है मौत

कोरोना से मौत के आंकड़ों में हेरफेर का आरोप

सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में भी हेराफेरी का आरोप लगाया. वर्मा ने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में सिर्फ साढ़े सात हजार मौत होना बताया है, बल्कि एक महीने में लाखों लोग काल में समा गए. साथ ही बीजेपी पर धोखे से सरकार गिराने का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details