मंदसौर।कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए अंतरराज्यीय मैराथन धावक समीर सिंह गुर्जर ने आज सुबह शामगढ़ से मंदसौर तक की मैराथन दौड़ शुरू की. शामगढ़ के बस स्टैंड चौराहा से कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए धावक समीर सिंह गुर्जर ने शुरू की मैराथन
मैराथन धावक समीर सिंह गुर्जर कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए शामगढ़ से मंदसौर तक मैराथन करेंगे और मंदसौर पहुंचने के बाद वो कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेंगे.
पिछले साढे़ 5 महीने तक लगातार कोरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए समीर सिंह गुर्जर ने मैराथन दौड़ शुरू की है. उनका मानना है कि इस दौड़ से लोगों में जन जागरण आएगा और इस बीमारी से डरने और उनके मरीजों से किनारा करने वाले लोगों में एक नया संदेश पहुंचेगा.
समीर सिंह शामगढ़, सुवासरा और सीतामऊ होते हुए मंदसौर पहुंचेंगे. मैराथन धावक समीर सिंह का मनोबल बढ़ाने के लिए हरी झंडी दिखाने के बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह ने भी उसके साथ 1 किलोमीटर दौड़ लगाई. समीर सिंह मंदसौर पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में उन्हें सलामी देंगे.