मंदसौर।आरएसएस नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी रत्ना चौहान ने, जेल से जमानत पर छूटे आरोपी रितेश तंवर पर जान से मारने की धमकियों का आरोप लगाया है. रत्ना चौहान ने दोपहर के वक्त कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और बताया कि इस हत्याकांड के आरोपी दीपक तंवर का भाई रितेश हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया है और अब वह अपने साथियों के साथ आधी रात के वक्त पत्थरों में लपेटकर धमकी भरे पत्र फेंक रहा है. फेंके गए धमकी भरे पत्रों को पुलिस को दिखाया वहीं महिला ने खुद की आत्मरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की गुहर लगाई है.
RSS नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड: आरोपियों ने पत्नी को भी भेजा धमकी भरा पत्र - Demand for police protection
आरएसएस नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड मामले के आरोपी पर मृतक की पत्नी ने पर जान से मारने की धमकियों देने का आरोप लगाया है. महिला ने मांग की है कि उसे और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए.
बता दें आरएसएस नेता युवराज सिंह चौहान की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस मामले का मुख्य आरोपी दीपक तंवर राजस्थान की जेल में बंद हैं. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मृतक की पत्नी ने मीडिया से बातचीत के दौरान धमकी भरे पत्र दिखाते हुए कहा कि राजस्थान में बंद दीपक तंवर फोन पर अपने नेटवर्क के जरिए उसे धमकाने की कोशिश कर रहा है. उसने कहा कि इस केस के गवाहों को भी अर्जुन कुमावत और अजय पिंगले नामक दो लोग केस से हटने के लिए धमका रहे हैं.
हाथ में पकड़े हुए पत्र दिखाते हुए महिला ने कहा कि ऐसे कई पत्र पिछले एक हफ्ते से उसके घर के बरामदें में फेंके जा रहे हैं. एसपी ने इस मामले में जरूरत पड़ने पर मामले की जांच करने और परिवार के लोगों को सुरक्षा देने के लिए आश्वासन दिया है.