मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच बदमाशों का आतंक, तीन बाइक में लगाई आग - मंदसौर न्यूज

मंदसौर में लॉकडाउन के बीच शामगढ़ नगर के वार्ड नंबर 14 में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के आगे पड़ी 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Three bikes burnt down
जलकर खाक हुईं तीन बाइक

By

Published : Mar 27, 2020, 12:03 PM IST

मंदसौर।लॉकडाउन के मद्देनजर धारा 144 और बंद के नियमों का मौका देखकर अब जिले के बदमाश भी फायदा उठा रहे हैं. शामगढ़ नगर के वार्ड नंबर 14 में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर के आगे पड़ी 3 बाइक को आग के हवाले कर दिया. रात करीब 12 बजे पूरे मोहल्ले में अचानक उठे धुएं से घरों में बंद लोग बाहर आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

जलकर खाक हुईं तीन बाइक

जावेद और प्रकाश बागरी नाम के दो व्यक्तियों की बाइकों में लगाई गई. आग की इस घटना के बाद धू-धूकर जल रहे तीनों वाहनों को स्थानीय लोगों ने बुझाया. पुलिस और फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही तीनों वाहन जलकर खाक हो गए.

इस घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश का माहौल है. हालांकि थाने की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करवाते हुए घरों से बाहर निकले लोगों को वापस अंदर कर दिया. पुलिस अधिकारी इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details