मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का डर: राजस्थान की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को किया गया बंद

मंदसौर में राजस्थान से सटे तहसीलों में पुलिस प्रशासन ने वहां की आवाजाही वाले रास्तों पर मिट्टी डालकर रास्ते को बंद कर दिया है.

roads-closed-by-putting-a-muram-in-mandsaur
पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

By

Published : Apr 9, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:50 AM IST

मंदसौर।सीमावर्ती राज्य राजस्थान के झालावाड़ जिले में अचानक एक परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने आज उस इलाके से सटे जिले की 3 तहसीलों की सीमाओं के तमाम रास्ते पर मुरम डालकर बंद कर दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान की गई सीमाओं के सीलबंदी का भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोगों द्वारा इन रास्तों के जरिए मध्य प्रदेश से राजस्थान और राजस्थान से एमपी में आवागमन जारी है. इन हालातों में कोरोना के संक्रमण के कारण पुलिस ने तीनों तहसीलों के तमाम रास्तों पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया है.

पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

पुलिस ने सुवासरा, शामगढ़ और भानपुरा तहसीलों की सीमा से सटे राजस्थान की तरफ जाने वाले तमाम रास्ते बंद कर दिए हैं. मंगलवार के दिन झालावाड़ जिले के पिडावा में एक ही परिवार के 4 लोगों की कोरोना पॉजिटिव आई थी. ये भानपुरा तहसील से महज 4 किलोमीटर दूर है. वहीं झालावाड़ में पहले भी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. इस लिहाज से पुलिस ने ये कदम उठाया है. तमाम रास्तों को बंद करने के बाद पुलिस जवान अब इन सीमाओं पर कड़ा पहरा भी दे रहे हैं.

मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है. वहीं दोपहर बाद तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है. सीमावर्ती इलाकों को सील करने और नियम तोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग अब पूर्ण लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे, उन पर पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details