मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Boycott Of Elections : मंदसौर की दो कॉलोनी के रहवासियों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान - रहवासियों ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

नगरी निकाय चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लगते ही चुनाव के दावेदारों को मतदाताओं के बीच जन समस्याओं के कारण विरोध का सामना करना पड़ सकता है. मंदसौर से इसकी शुरुआत हो गई है. (Residents of two colonies boycott of elections) (Residents of Mandsaur angry) (Residents put flex in colony)

By

Published : Jun 3, 2022, 1:54 PM IST

मंदसौर।मंदसौर में वार्ड क्रमांक 4 अभिनंदन सूर्यांश बिहार के कॉलोनी वासियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. रहवासियों ने कॉलोनी में फ्लेक्स लगाया है, जिनमें चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया गया है. दरअसल, क्षेत्र के नागरिक अरसे से गंदी नालियों व टूटी -फूटी सड़कों के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं.

मूलभूत समस्याओं पर काम नहीं हुआ :पिछले चुनाव में भी तमाम जनप्रतिनिधियों ने रहवासियों से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पूरा कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं लिहाजा मंदसौर में नगर पालिका चुनाव की तैयारियां शुरू होते ही यहां के रहवासियों ने प्रत्याशियों को सबक सिखाने के लिए चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

JP Nadda Statement On Familism: परिवारवाद पर नड्डा का बयान, भाजपा के दिग्गज नेताओं को सताई बेटों के भविष्य की चिंता

अन्य क्षेत्रों में भी आक्रोश :ऐसे में अब जो भी प्रत्याशी यहां से चुनाव में उतरेंगे तो उन्हें रहवासियों की जनसमस्याओं का समाधान करने का तरीका निकालना होगा. इसके बाद ही रहवासी संबंधित के पक्ष में मतदान करने को राजी हो सकेंगे. हालांकि फिलहाल क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश है. गौरतलब है मंदसौर में इसके पहले भी शुक्ला कॉलोनी के लोग चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं अब फिर दूसरे इलाके के लोगों ने इसी तरह की नाराजगी पोस्टर लगाकर व्यक्त की है. (Residents of two colonies boycott of elections) (Residents of Mandsaur angry)

ABOUT THE AUTHOR

...view details