मंदसौर।मंदसौर में वार्ड क्रमांक 4 अभिनंदन सूर्यांश बिहार के कॉलोनी वासियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. रहवासियों ने कॉलोनी में फ्लेक्स लगाया है, जिनमें चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया गया है. दरअसल, क्षेत्र के नागरिक अरसे से गंदी नालियों व टूटी -फूटी सड़कों के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं.
मूलभूत समस्याओं पर काम नहीं हुआ :पिछले चुनाव में भी तमाम जनप्रतिनिधियों ने रहवासियों से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पूरा कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं लिहाजा मंदसौर में नगर पालिका चुनाव की तैयारियां शुरू होते ही यहां के रहवासियों ने प्रत्याशियों को सबक सिखाने के लिए चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.