मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 दिन बाद कुएं से निकल पाया मृतक का शव, लोगों ने लगाए पशुपतिनाथ के जयकारे - mp news

शनिवार की देर रात मशीनों ने कुएं की खुदाई करते हुए शंभूलाल का शव 5 दिन तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासनिक टीम ने बाहर निकाल लिया है.

5 दिन बाद कुएं से निकल पाया मृतक का शव

By

Published : Sep 8, 2019, 5:20 AM IST

मंदसौर। 5 दिन तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासनिक टीम ने ग्राम रीछा के कुएं में गिरे युवक शंभूलाल मेघवाल का शव निकाल लिया. शनिवार की देर रात मशीनों ने कुएं की खुदाई करते हुए शंभूलाल का शव जैसे ही बाहर निकाला वैसे ही लोग भगवान पशुपतिनाथ की जय के जयकारे लगाने लगे.

5 दिन बाद कुएं से निकल पाया मृतक का शव


पिछले मंगलवार की सुबह शंभूलाल अपने साथी सुरेंद्र सिंह के साथ कुए पर बरसाती पानी के बाद लबालब भरे कुएं का वाटर लेवल देखने गया था. दोनों ही कुएं के किनारे खड़े थे. इसी दौरान कुएं की दीवार धस गई. इस घटना में सुरेंद्र सिंह और शंभूलाल दोनों ही कुएं में जा गिरे. सुरेंद्र सिंह जैसे-तैसे तैर कर बाहर आ गया, लेकिन शंभूलाल भारी मलबे के नीचे दब गया और उसकी मृत्यु हो गई. तब से उसका शव निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन यहां दिन-रात जारी था और शनिवार देर रात प्रशासनिक अमले को सफलता मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details