मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपने देखा है क्या इतना बड़ा मगरमच्छ, रेस्क्यू करने में छूटे पसीने

जस्सा खेड़ी गांव में एक किसान के खेत में मगरमच्छ घुस गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को पकड़ा.

मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

By

Published : Mar 26, 2019, 12:37 PM IST

मंदसौर। गरोठ वन क्षेत्र के जस्सा खेड़ी गांव में एक किसान के खेत में मगरमच्छ घुस गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर गांधी सागर की झील में छोड़ दिया है.

मगरमच्छ का किया रेस्क्यू


चंबल किनारे वास गोन के जंगल में किसान रामचंद्र का खेत है, जिसमें गेहूं की फसल खड़ी है. सोमवार को तकरीबन 15 फीट लंबा और 6 क्विंटल वजनी मगरमच्छ खेत में घुस गया. जिससे गांव में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को पकड़ा.


15 फीट लंबे और 6 क्विंटल वजनी मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को तकरीबन दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. रेंजर कमलेश कुमार सालवी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सी से बांधा और फिर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खींचकर खेत से बाहर निकाला. फिलहाल मगरमच्छ को गांधी सागर झील में छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details