मंदसौर।गरोठ तहसील के गांव खाखरी में 10 फीट का अजगर देखते ही गांववाले दहशत में आ गए. वहीं इतना बड़ा अजगर देख तुरंत गांव वालों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को फोन कर गरोठ रेंजर कमलेश सालवी को दी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सफल रेस्क्यू कर अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा गया.
खेत में दिखा 10 फीट लंबा अजगर
गरोठ के तहसील के खाखरी गांव के एक किसान ने खेत में सुबह अचानक से खेत में 10 फीट लंबा अजगर देखा. ये देख उसने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद भीड़ लग गई और लोग दहशत में आ गए. इस बात की जानकारी जैसे ही उप वन खंड गरोठ वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से 10 फीट अजगर का सफल रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद अजगर को गांधीसागर वन क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा गया.