मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - मंदसौर अजगर रेस्क्यू

मंदसौर में एक खेत में सुबह 10 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने उसका रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.

rescue of 10 feet python
10 फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू

By

Published : Aug 7, 2020, 1:20 PM IST

मंदसौर।गरोठ तहसील के गांव खाखरी में 10 फीट का अजगर देखते ही गांववाले दहशत में आ गए. वहीं इतना बड़ा अजगर देख तुरंत गांव वालों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को फोन कर गरोठ रेंजर कमलेश सालवी को दी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सफल रेस्क्यू कर अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा गया.

10 फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू

खेत में दिखा 10 फीट लंबा अजगर

गरोठ के तहसील के खाखरी गांव के एक किसान ने खेत में सुबह अचानक से खेत में 10 फीट लंबा अजगर देखा. ये देख उसने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद भीड़ लग गई और लोग दहशत में आ गए. इस बात की जानकारी जैसे ही उप वन खंड गरोठ वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से 10 फीट अजगर का सफल रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद अजगर को गांधीसागर वन क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा गया.

ये भी पढ़ें-मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का बड़ा बयान, कांग्रेस के कई MLA बीजेपी के संपर्क में, कर सकते हैं पार्टी ज्वाइन

मंदसौर जिले में गांधी सागर अभ्यारण्य होने की वजह से अभ्यारण्य से लगे गांव में कभी अजगर तो कभी मगरमच्छ और जंगली जानवर विचरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details