मंदसौर।मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देर रात मंदसौर में एक युवती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रदेश के सभी इलाकों में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरती जा रही है.
इस जिले में एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
देर रात मंदसौर में एक युवती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रदेश के सभी इलाकों में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरती जा रही है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव युवती पुणे से मंदसौर पहुंची थी और बीते 6 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन सेंटर में है. शुक्रवार-शनिवार की रात 2 बजे रिपोर्ट आने के बाद जिला कलेक्टर ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. युवती और उसके परिवार के संपर्क में आए 24 लोगों के सैंपल आज जांच के लिए भेजे जाएंगे.
वहीं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से नगर पालिका कॉलोनी और रामटेकरी स्थित निवास की गलियों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी हितेश चौधरी देर रात 3.30 बजे मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश मालवीय के साथ समीक्षा की और गोल चौराहा और राम टेकरी क्षेत्र के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।