मंदसौर। जिले में गुदरी तोड़ा इलाके के निवासी 70 साल के बुजुर्ग की गुरूवार दोपहर मौत हो गई थी. जिनके कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए थे. जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं प्रशासन ने आधी रात को ही मृतक के तमाम परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर इलाके को सील कर दिया है.
कोरोना से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, परिजनों को किया गया क्वॉरेंटाइन
मंदसौर जिले में गुदरी तोड़ा इलाके के निवासी 70 साल के बुजुर्ग की गुरुवार दोपहर मौत हो गई थी. जिनकी कोरोना की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई गई है.जिसके बाद आधी रात को ही मृतक के तमाम परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर इलाके को सील कर दिया है.
70 साल के मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गुजरी तोड़ा इलाके को सील कर कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया है.वहीं मृतक के परिजनों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए रवाना किए गए हैं. बता दें कि जिले में पिछले 9 दिनों से कोरोना मरीजों के ना मिलने से जिला प्रशासन ने यहां धीरे-धीरे कारोबार में हल्की छूट दी थी. लेकिन इस नए खुलासे के बाद जिला प्रशासन छूट को जारी रखने पर दोबारा विचार विमर्श कर रहा है.