मंदसौर। पुलिस के यातायात विभाग और नगर पालिका परिषद के अमले ने शहर के घने बाजारों में अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. नगर पालिका ने बाजारों में पड़े दुकानदारों के तमाम सामान जब्त कर लिया है. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी दुकानदारों ने कोई सुनवाई नहीं की तो दोनों अमलों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया.
अतिक्रमण करने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, कइयों के सामान किए गए जब्त - मंदसौर
यातायात विभाग और नगर पालिका परिषद के अमले ने शहर के घने बाजारों में अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, बाजारों में पड़े दुकानदारों के तमाम सामान किए गए जब्त
पुलिस के यातायात विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार की दोपहर के वक्त शहर के घंटाघर, कालिदास मार्ग, बस स्टैंड, नई सब्जी मंडी और सम्राट मार्केट में हो रहे अव्यवस्थित अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की. विभागीय अधिकारियों ने नगर पालिका के अमले और वाहन के साथ लेकर दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण कर रहे सामान को जब्त कर लिया. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद तमाम बाजारों के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
यातायात विभाग ने 3 हफ्ते पहले दुकानदारों को इस मामले में नोटिस जारी किए थे. लेकिन कई दुकानदारों द्वारा कोई सुनवाई ना करने से विभागीय अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई कर दी. यातायात थाना प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि विभाग फिलहाल अतिक्रमण हटाकर दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा है, फिर भी यदि दुकानदार नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.