मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कितना आदर्श हुआ मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता का आदर्श गांव बालागुड़ा ? - कांग्रेस

मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा गोद लिए गए आर्दश गांव बालागुड़ा के लोग सांसद से नाराज नजर आते हैं. ग्रामीणों का कहना है सांसद ने गांव में विकास के वादे तो किए थे. लेकिन, यहां उतना विकास किया नहीं गया जितना होना चाहिए था.

मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता का आ

By

Published : Apr 6, 2019, 11:55 PM IST

मंदसौर। सड़कों पर बहता नालियों का पानी, बंद पड़ा वृद्ध जन सेवा केंद्र, पानी की समस्या, ये हालात है मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा गोद लिए गए सांसद आदर्श ग्राम बालागुड़ा के. ग्रामीण कहते हैं सांसद महोदय ने बालागुड़ा गांव को गोद लिया था. तब यहां दिवाली जैसा माहौल था. लोगों को लगा था कि उनके सपने पूरे होंगे, बालागुड़ा की तस्वीर बदलेगी. लेकिन, गांव को गोद लेने के बाद सांसद केवल मुंह दिखाई की रस्म तक ही सीमित रह गए.

राजस्थान और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर बसे सांसद आदर्श गांव बालागुड़ा में पानी, शिक्षा, चिकित्सा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव साफ नजर आता है. ग्रामीण कहते है कि सांसद ने वादा किया था कि गांव में स्मार्ट रोड, स्मार्ट कम्प्यूटर क्लासेस, सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण जैसे सभी विकास कार्य करवाए जाएंगे. लेकिन, पांच साल गुजर जाने के बाद भी अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

मंदसौर का आदर्श गांव बालागुड़ा

आलम यह है कि गांव का विकास न होने से नाराज ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर बने मकानों और दीवारों पर सांसद विरोधी बैनर टांग दिए है, जिस पर सांसद सुधीर गुप्ता कहते है कि यह तो कांग्रेस की चाल है. बालागुड़ा आदर्श गांव के विकास की बात इसी बात से स्पष्ट हो जाती है कि जब सबसे अच्छे आर्दश गांवों सूची बनी थी उसमें बालागुड़ा को भी शामिल किया गया था.

अब ग्रामीण चाहे जो भी कहें, सांसद महोदय तो गोद लिए गांव को आदर्श बनाने की बात करते हैं. और विरोध का ठीकरा विपक्षियों पर फोड़ते हैं. लेकिन, एक दूसरे के आरोप लगाने के इस खेल में बालागुड़ा के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस जरुर करते होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details