मंदसौर। सड़कों पर बहता नालियों का पानी, बंद पड़ा वृद्ध जन सेवा केंद्र, पानी की समस्या, ये हालात है मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा गोद लिए गए सांसद आदर्श ग्राम बालागुड़ा के. ग्रामीण कहते हैं सांसद महोदय ने बालागुड़ा गांव को गोद लिया था. तब यहां दिवाली जैसा माहौल था. लोगों को लगा था कि उनके सपने पूरे होंगे, बालागुड़ा की तस्वीर बदलेगी. लेकिन, गांव को गोद लेने के बाद सांसद केवल मुंह दिखाई की रस्म तक ही सीमित रह गए.
राजस्थान और मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर बसे सांसद आदर्श गांव बालागुड़ा में पानी, शिक्षा, चिकित्सा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव साफ नजर आता है. ग्रामीण कहते है कि सांसद ने वादा किया था कि गांव में स्मार्ट रोड, स्मार्ट कम्प्यूटर क्लासेस, सर्व सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण जैसे सभी विकास कार्य करवाए जाएंगे. लेकिन, पांच साल गुजर जाने के बाद भी अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.