मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: रंग पंचमी पर धूमधाम से हुआ जनता गैर का आयोजन - सामाजिक समरसता मंच

मंदसौर में सामाजिक समरसता मंच ने धूमधाम से रंग पंचमी का त्योहार मनाया. इस आयोजन में सभी समाज के लोगों ने शिरकत कर भाईचारे का संदेश दिया.

rang panchmi celebration  in mandsaur
रंग पंचमी पर जनता गैर का आयोजन

By

Published : Mar 14, 2020, 5:55 PM IST

मंदसौर। पूरे देश में फैली कोरोना वायरस की दहशत के बावजूद मंदसौर में सामाजिक समरसता मंच ने हर साल की तरह की इस साल भी धूमधाम से रंग पंचमी मनाई. इस दौरान रंग पंचमी के त्यौहार पर जनता गैर का आयोजन किया गया.

रंग पंचमी पर जनता गैर का आयोजन
  • सामाजिक समरसता मंच ने सुबह बस स्टैंड में किया सभी समाज के लोगों का सम्मान.
  • बालाजी मंदिर से निकाली गई जनता गैर.
  • हिंदू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई और जैन समाज के लोग हुए जनता गैर में शामिल.
  • कोरोना वायरस के चलते पक्के कलर के बजाय सूखे रंगों से ही लोगों ने खेली होली.
  • ढोल-नगाड़ा और डीजे के बीच बच्चे, बूढ़े और जवान जमकर थिरके.
  • समरसता मंच के प्रतिनिधियों ने शहर वासियों को दी होली की शुभकामनाएं.
  • जनता गैर में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग हुए शामिल.
  • कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज ने हिंदू समाज को दी रंग पंचमी की शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details