मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम कोटवानी ने किया पदभार ग्रहण, कहा- भेदभाव भूलकर सबका होगा विकास

नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम कोटवानी ने आज वैदिक मंत्रोच्चार और सुंदरकांड के पाठ के साथ अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत मौजूद रहे.

Ram Kotwani took charge with Vedic chant in mandsaur
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम कोटवानी ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Feb 22, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 12:06 AM IST

मंदसौर। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम कोटवानी ने आज वैदिक मंत्रोच्चार और सुंदरकांड के पाठ के साथ अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत मौजूद रहे. वहीं रामकोटवानी ने भेदभाव भूलकर बीजेपी और कांग्रेस के सभी पार्षदों के क्षेत्रों में एक समान विकास करने की बात कही है.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राम कोटवानी ने किया पदभार ग्रहण

कुर्सी पर बैठने से पहले नगर पालिका भवन का वास्तुदोष हटाने के लिए पूजा करवाई गई. इसके बाद सुंदरकांड का पाठ शुरु हुआ.वहीं संस्कृत पाठशाला से आये पंडितों ने कोटवानी के कार्यालय और सभी कक्षों को गंगाजल और गोमूत्र से छिड़काव कर पवित्र किया.

पूर्व अध्यक्ष की हुई थी हत्या

पिछले साल 17 जनवरी के दिन तात्कालीन अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस पद पर कांग्रेस के पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख की नियुक्ति कर दी थी. जिसके बाद राम कोटवानी ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की. जिसमें कोर्ट ने यहां विधिवत चुनाव के आदेश दिए थे. जिसके चलते उपचुनाव हुए और कोटवानी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.

Last Updated : Feb 23, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details