मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी उपचुनाव: सुवासरा विधानसभा से राकेश पाटीदार होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी - एमपी उपचुनाव 2020

मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से राकेश पाटीदार कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव लड़ेंगे. टिकट मिलने पर राकेश पाटीदार ने शीर्ष नेतृत्व एवं कमलनाथ सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को धन्यवाद किया है.

rakesh-patidar-will-be-congress-candidate-from-suwasra-assembly
सुवासरा विधानसभा से राकेश पाटीदार होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी

By

Published : Sep 28, 2020, 1:06 AM IST

मंदसौर। जिले की सुवासरा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी चयन कर लिया है. इस सीट से राकेश पाटीदार कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव लड़ेंगे. टिकट मिलने पर राकेश पाटीदार ने शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने एक छोटे से किसान परिवार से आने वाले कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है, ऐसे नेताओं को धन्यवाद.

उपचुनाव की तैयारी

वहीं जनता को धन्यवाद देते हुए राकेश पाटीदार ने कहा कि मैं क्षेत्र की सभी जनता का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने प्यार से मुझे इस परिस्थिति तक पहुंचाया कि मैं कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार हो सकूं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए किसान सबसे बड़ा मुद्दा है.राकेश पाटीदार ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय किसानों को मुआवजा दिया गया कर्ज माफी की गई. किसानों के बिजली बिल माफ किए गए एवं कन्यादान राशि 51 हजार भी दी गई, लेकिन जैसे ही शिवराज सरकार प्रदेश में आई न ही किसानों का कर्ज समय पर माफ हुआ और न ही मुआवजा राशि दी गई.

अपने विपक्षी नेताओं के लिए राकेश पाटीदार ने कहा कि वे दुआ करते हैं कि उनके प्रतिद्वंदी जल्द से जल्द ठीक होकर कोविड-19 से बाहर निकलें. क्षेत्र की जनता का वोट लेकर जिस प्रकार से उन्होंने फाइव स्टार होटल में बेंगलुरू में जो सौदा किया, जनता उस सौदे का बदला लेने के लिए खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details