मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में कई जगहों पर बरसे बदरा, किसानों ने शुरू की बुआई की तैयारियां - मंदसौर

मंदसौर के तीन तहसीलों में 15 घंटे तक रिमझिम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम में ठंडक है. वहीं किसानों ने खरीफ की फसल की बुआई शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं

बारिशमंदसौर में बारिश हुई

By

Published : Jun 19, 2019, 5:04 PM IST

मंदसौर। प्री-मानसून चलते पिछले 15 घंटों के अंदर जिले की 3 तहसीलों में लगातार बारिश हुई है. मंदसौर, दलोदा और सीतामऊ तहसीलों में कई जगह की जमीन बारिश से लगभग 8 इंच गीली हो गई है. वहीं अच्छी बारिश से इलाके के किसानों में खुशी का माहौल है.

मंदसौर मे प्री मानसून


बारिश को देखने के बाद किसानों ने खरीफ फसलों की बुआई की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई नहीं करने की सलाह दी है. बता दें कि जिले में कल रात से लगातार 15 घंटे तक रिमझिम बरसात हुई. हल्की बरसात के बाद मौसम में ठंडक है.


किसानों ने अपने खेतों पर पहुंचकर जमीन की नमी का परीक्षण किया. उन्होंने बताया कि वातावरण में हुई ठंडक और मौसम के हालात के बाद वे सोयाबीन, मक्का, उड़द और मूंगफली की फसलों की बुआई करेंगे. मंदसौर जिले में पिछले 15 घंटों के दौरान हुई 4 इंच बरसात को कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्री मानसून की बरसात बताया है. उपसंचालक डॉक्टर अजीत सिंह राठौर ने इस बरसात को खेती-किसानी के लिहाज से काफी अच्छा बताया है, लेकिन उन्होंने किसानों को फिलहाल बीजों की बुआई नहीं करने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details