मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश, किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक - Rainfall after long wait in mandsaur

मंदसौर में लंबे इंतजार के बाद जमकर बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक आ गयी. लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.

किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक

By

Published : Jul 27, 2019, 8:44 PM IST

मंदसौर। लंबे इंतजार के बाद कई तहसीलों में बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई है. यहां रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. अब तक तीन इंच से ज्यादा बारिश होने का आंकड़ा सामने आया है.

लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश

तेज बारिश के बाद खेत पानी से भर गये जिससे सूखने के कगार पर पहुंच चुकी फसलें एक बार फिर से लहरा उठी हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश मल्हारगढ़ में हुई है. यहां चौबीस घंटों के दौरान पांच इंच से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने किसानों को खेतों में जमा होने वाले पानी की निकासी की भी सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details