मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, परेशान होते रहे मरीज के परिजन - मरीज

मंदसौर जिला अस्पताल में पानी भरने से मरीजों और उनके परिजानों को परेशान उठानी पड़ रही है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने अस्पताल प्रबंधन को तत्काल पानी की निकासी और मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.

अस्पताल में घूसा बारिश का पानी

By

Published : Aug 9, 2019, 2:51 PM IST

मंदसौर। प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो रहा है, जो लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण जिला अस्पताल भी पानी-पानी हो गया है. अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड, हड्डी वार्ड और अस्पताल परिसर में पानी भरने से मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

अस्पताल में घुसा बारिश का पानी

बता दें कि 70 साल पुराने इस अस्पताल की मरम्मत के लिए पिछले साल ही स्वास्थ्य विभाग ने कायाकल्प स्कीम में दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर की थी, इसके बावजूद जिला अस्पताल की हालत में कोई सुधार नहीं आया, लिहाजा बारिश में पानी भरने से शासन-प्रशासन के सारे दावों की पोल खुल गई है.

अस्पताल की मरम्मत नहीं होने से बिल्डिंग की छतों से पानी का भारी रिसाव हो रहा है. बिल्डिंग की छत से लगातार पानी की बूंदें टपक रही हैं. इसके अस्पताल के निचले कमरों और अस्पताल परिसर में भी पानी भरा हुआ है. इस मामले में कलेक्टर मनोज पुष्प ने अस्पताल प्रबंधन को तत्काल पानी की निकासी और मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details