मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौरः एक बार फिर शुरु आफत की बारिश, पिछले सौ सालों का रिकॉर्ड टूटा - continuous rain for 24 hours

जिले में एक बार फिर से आफत की बारिश शुरु हो गई है. जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश जारी है, जिससे पूरे जिले में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

फिर शुरु हुई आफत की बारिश, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है

By

Published : Oct 1, 2019, 6:23 PM IST

मंदसौर। जिले में एक बार फिर से आफत की बारिश शुरु हो गई है. पूरे अंचल में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है. राजस्थान के प्रतापगढ़ और रतलाम जिले में हुई तेज बारिश से शिवना नदी में एक बार फिर बाढ़ आ गई है. भारी बारिश से जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं.

फिर शुरु हुई आफत की बारिश, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है

आफत की बारिश से पूरे जिले में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. लोगों को अब रोजमर्रा के कामकाज में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सभी तहसीलों में खरीफ की फसलें पूरी तरह चौपट होने के कगार पर हैं. किसानों ने अब फसल से उम्मीद भी छोड़ दी है. इस साल की बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जिले में बारिश 84 इंच का आंकड़ा पार कर गई है. सरकारी पैमानों पर गरोठ और कयामपुर में 94 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह दौर अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा. जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details