मंदसौर। लंबे इंतजार के बाद मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने से किसानों में खुशियों का माहौल है. बुधवार की शाम से ही मंदसौर में रिमझिम बरसात हो रही है, वहीं मानसून से मुरझाई हुई खरीफ फसलें फिर से लहलहा उठी है.
बुधवार की शाम से ही मंदसौर और पश्चिमी मालवा इलाके में तेज बरसात का दौर जारी है. 19 जून से शुरू होने वाली मानसून सीजन के दौरान, इतने दिनों के भीतर यहां पर्याप्त बरसात नहीं हुई थी. लिहाजा इस साल के औसत बरसात का आंकड़ा यहां 12.56 इंच पर आकर ही टिक गया था. जबकि पिछले साल इन दिनों तक यहां 26.72 इंच बरसात दर्ज की गई थी.
मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर शुरू, किसानों का खिल उठा चेहरा - मालवा अंचल में बारिश
प्रदेश के मालवा क्षेत्र में बारिश से लोग काफी खुश है. वहीं मंदसौर में भी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए है. मानसून से मुरझाई हुई खरीफ फसलें फिर से लहलहा उठी है. पिछले साल की तुलना में इस साल कम बारिश होने से यहां के आम लोगों में भारी चिंताएं बढ़ गई थी.
मंदसौर में बारिश
वहीं बारिश के मौसम के आखिर वक्त में लौटकर आए झमाझम मानसून से लोगों में भारी खुशियों का माहौल है. कोरोना संकट के कारण इलाके के व्यापार व्यवसाय के अलावा खेती किसानी में भारी आर्थिक तंगी के हालात बने हुए हैं, ऐसे में मानसून के रूठने से लोगों में चिंताएं भी बढ़ गई थी. लेकिन मानसून समय पर लौटते ही लोगों के चेहरों पर खुशियां लौट आई है.