मंदसौर।बेमौसम बारिश और आफत बनकर हुई ओलावृष्टि ने भानपुरा क्षेत्र के कई किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. भानपुरा क्षेत्र में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में खड़ी फसलें ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गई है. फसलों के हुए नुकसान से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है.
जिले में बरपा बारिश और ओलावृष्टि का कहर, किसानों की टूटी कमर
मंदसौर जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई.
ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सूचना पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की. क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ और एसडीएम आरपी वर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला ने भानपुरा क्षेत्र में भ्रमण किया और फसल नुकसान का जायजा लिया. विधायक देवीलाल धाकड़ ने किसानों का दुख समझते हुए कहा है कि चिंता ना करें शिवराज सरकार आपके सुख-दुख में आपके साथ दिन-रात खड़ी है. विपदा के समय आपको समुचित सहायता और फसल नुकसानी मुआवजा दिया जाएगा.
एसडीएम आरपी वर्मा ने कहा कि भानपुरा क्षेत्र में ओला वृष्टि से पीड़ित गांव का राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा फसल नुकसानी सर्वे किया जा रहा है. बहुत जल्द फसल नुकसानी सर्वे की पूरी रिपोर्ट भोपाल भेज कर मुआवजा राहत राशि प्रदान की जाएगी.