मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे विभाग की लापरवाही से साल भर बाद भी पूरा नहीं हुआ रेलवे ओवर ब्रिज का काम - T-आकार का रेलवे ब्रिज

मंदसौर में 62 करोड़ की लागत से बन रहे T-आकार के रेलवे ब्रिज का निर्माण रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते एक साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. अधिकारी 3 महीने का समय और लगने का अनुमान लगा रहे हैं.

Railway over bridge work not completed
साल भर बाद भी पूरा नहीं हुआ रेलवे ओवर ब्रिज का काम

By

Published : Feb 29, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:34 AM IST

मंदसौर।मंदसौर को भोपाल और इंदौर के अलावा जयपुर से जोड़ने वाली सड़क पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की अवधि निकलने के एक साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. 62 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश सेतु विकास निगम इस रास्ते पर T-आकार का रेलवे ब्रिज बना रहा है. लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस काम के पूरा होने में अब 3 महीने और लगने का अनुमान जताया जा रहा है.

साल भर बाद भी पूरा नहीं हुआ रेलवे ओवर ब्रिज का काम

मंदसौर से भोपाल के रास्ते में सीतामऊ रेलवे फाटक की जगह ब्रिज बनाने की मंजूरी प्रदेश सरकार ने 3 साल पहले दी थी. इस जगह ब्रिज निर्माण की बाधा होने से सेतु विकास निगम ने यहां तीन रास्तों को जोड़ने वाले T-आकार के ब्रिज निर्माण का डिजाइन तैयार किया था. सेतु विकास निगम इस ब्रिज के बड़े हिस्से का निर्माण 1 साल पहले ही कर चुका है. लेकिन रेलवे के नियमों के मुताबिक रेलवे ट्रैक के ऊपरी हिस्से का निर्माण केवल रेलवे विभाग को ही करना है. वहीं विभाग ने ट्रैक के ऊपरी हिस्से का निर्माण अभी तक पूरा नहीं किया है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने सांसद के जरिए रेल मंत्रालय तक शिकायत की है, लेकिन अभी भी इसका निर्माण कार्य चींटी की चाल से ही चल रहा है.

62 करोड़ की लागत वाली इस बड़ी सौगात में सेतु विकास निगम ने इंदौर जयपुर सड़क के ब्रिज का निर्माण काम पूरा कर दिया है. लिहाजा लोकार्पण के पहले ही इस रास्ते पर आवागमन शुरू हो गया है. लेकिन भोपाल सड़क की तरफ रेलवे ट्रैक के ऊपरी हिस्से का निर्माण ना होने से एक तरफ यह सौगात अभी भी अधूरी ही पड़ी हुई है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को अब भोपाल की तरफ 4 किलोमीटर लंबा बायपास का रास्ता तय करने में रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details