मंदसौर।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार आधी रात को अचानक नीमच-रतलाम रेल खंड का निरीक्षण करने पहुंचे तो रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. नीमच से स्पेशल यान में निरीक्षण करने निकले रेल मंत्री ने आधी रात के वक्त पिपलिया मंडी रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इसके बाद वह मंदसौर रेलवे स्टेशन पर उतरे. उन्होंने यहां स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का भी अवलोकन किया. रेल मंत्री ने नीमच-रतलाम रेल दोहरीकरण के कार्य को जल्द पूरा करने के मामले में भी विस्तार से जानकारी ली.
ओवरब्रिज के बारे में अफसरों से चर्चा :रेल मंत्री ने पिपलिया मंडी रेलवे स्टेशन पर उतरकर यहां शहर के बीच से होकर गुजरने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. यू-शेप में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य के मामले में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस मामले में अवगत कराया था. इसी दौरान रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को ब्रिज के काम को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.