मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक खराब हुई रेलवे फाटक, घंटो तक परेशान होते रहे यात्री - रेलवे फाटक

लालघाटी रेलवे फाटक अचानक खराब हो गई, जिसके चलते घंटो तक यात्री परेशान होते रहे.

railway-gates-deteriorated
अचानक खराब हुई रेलवे फाटक

By

Published : Mar 17, 2021, 1:24 PM IST

मंंदसौर। लालघाटी मार्ग स्थित रेलवे फाटक अचानक खराब होने से बंद हो गई. करीब 2 घंटे तक बंद रही फाटक से यात्री परेशान होते रहे. लिहाजा फाटक बंद होने से बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई.


रेलवे फाटक खराब
दरअसल, संजीत नाका रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माणाधीन है. इसके चलते बड़े वाहनों का आवागमन लालघाटी और जग्गाखेडी मार्ग से चालू है. लालघाटी के यहां लगी रेलवे फाटक इलेक्ट्रॉनिक फाटक नहीं है. लिहाजा कई बार फाटक के जल्दी लगने और देरी से खुलने की परेशानी बनी रहती है. वहीं बायपास मार्ग होने की वजह से इन दिनों यहां वाहनों का आवागमन और ज्यादा बढ़ गया है.

अचानक खराब हुई रेलवे फाटक

रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे रेलवे फाटक अचानक खराब हो गई. यहां मौजुद रेलवे कर्मचारी फाटक को सुधारने में जुटे रहे. इधर वाहनों की कतार बढ़ती गई. देर तक फाटक बंद होने से बसों और निजी वाहनों में सवार यात्री परेशान होते रहे. 11 बजे तक भी फाटक नहीं खुल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details