मंंदसौर। लालघाटी मार्ग स्थित रेलवे फाटक अचानक खराब होने से बंद हो गई. करीब 2 घंटे तक बंद रही फाटक से यात्री परेशान होते रहे. लिहाजा फाटक बंद होने से बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई.
रेलवे फाटक खराब
दरअसल, संजीत नाका रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माणाधीन है. इसके चलते बड़े वाहनों का आवागमन लालघाटी और जग्गाखेडी मार्ग से चालू है. लालघाटी के यहां लगी रेलवे फाटक इलेक्ट्रॉनिक फाटक नहीं है. लिहाजा कई बार फाटक के जल्दी लगने और देरी से खुलने की परेशानी बनी रहती है. वहीं बायपास मार्ग होने की वजह से इन दिनों यहां वाहनों का आवागमन और ज्यादा बढ़ गया है.