मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से बंद है रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम, सासंद ने कहा- जल्द पूरा होगा - Broad gauge railway line

मंदसौर जिले में लॉकडाउन की वजह से रेलवे की ब्रॉड गेज लाइन के विद्युतीकरण का बंद हो गया है, जिसकी वजह से इस इलाके में ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा. स्थानीय सांसद ने जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद जताई है.

rail-electrification-is-closed-due-to-lockdown-in-mandsaur
बिजली करण की योजना अधर में लटकी

By

Published : May 12, 2020, 9:50 AM IST

Updated : May 12, 2020, 2:27 PM IST

मंदसौर।कोरोना वायरस ने एक ओर जहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है, तो वहीं विकास की गति भी रोक दी है. जिसके चलते पिछले डेढ़ महीनों से विकास के काम पूरी तरह बंद हैं. इसी कड़ी में मालवा इलाके में रेलवे की ब्रॉड गेज लाइन के विद्युतीकरण का भी पूरी तरह ठप हो गया है. जिसके चलते इस इलाके में लॉकडाउन के तीसरे चरण में शुरु हुई ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा. हालांकि क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने लॉकडाउन के बाद जल्द ही विद्युतीकरण की यह सौगात पूरी होने की बात कही है.

लॉकडाउन की वजह से बंद है रेलवे के विद्युतीकरण का काम

दिल्ली- मुंबई नेशनल कॉरिडोर के खंड चित्तौड़-रतलाम के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम पिछले एक साल से जारी है. मार्च महीने में इस काम को पूरा होकर इस ट्रैक पर बिजली कृत ट्रेने चालू होना थीं, लेकिन 22 मार्च के बाद लॉक डाउन की घोषणा के बाद तमाम कामगार भी अपने घर लौट गए. जिससे यह सौगात अधर में ही लटक गई हैं. वहीं रेलवे बोर्ड ने अब दिल्ली से मुंबई और कोलकाता के बीच ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, लेकिन इस ट्रैक का विद्युतीकरण न होने के कारण इस क्षेत्र में ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है.

करीब पौने तीन सौ किलोमीटर लंबे इस ट्रैक के विद्युतीकरण ना होने से यह रूट अभी भी दिल्ली मुंबई और दिल्ली बेंगलुरु के अलावा दिल्ली चेन्नई रूट से नहीं जुड़ पाया है. लॉकडाउन वजह से अब इस मानसून के पहले विद्युतीकरण का काम पूरा ना होने से यहां के लोग एक और सौगात से वंचित ही रहेंगे.

Last Updated : May 12, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details