मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर जिला कांग्रेस महामंत्री का दावा, 'हरदीप सिंह डंग ने नहीं दिया इस्तीफा'

प्रदेश के मचे सियासी घमासान में एक नया मोड़ आया है. जिसमें सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के पत्र को मंदसौर के कांग्रेस महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी करार दिया है.

raghavendra-singh-tomar-said-hardeep-singh-dang-viral-letter-on-social-media-is-fake-in-mandsaur
डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Mar 6, 2020, 10:44 AM IST

मंदसौर। प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर को जिला कांग्रेस के महामंत्री ने फर्जी करार दिया है. विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजे गए इस पत्र में डंग ने पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. लेकिन इस पत्र को जिला कांग्रेस के महामंत्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी करार दिया है.

जिला कांग्रेस महामंत्री ने विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे को बताया फर्जी
डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया कि, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पत्र में किए गए हस्ताक्षर विधायक हरदीप सिंह डंग के हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा कि, विधायक डंग के कई पत्र मेरे पास हैं. जिन पर उनके असली हस्ताक्षर हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, 'विधायक ने खुद, ना तो विधानसभा अध्यक्ष और नहीं ही मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपा है. लिहाजा ये विपक्षी पार्टी बीजेपी की ही साजिश है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details