मंदसौर। जिले के दलोदा में रविवार को पाटीदार समाज का प्रांतीय अधिवेशन हुआ. इसमें समाज के लोगों ने एक साथ शपथ लेते हुए आबादी घनत्व के हिसाब से विधानसभा चुनाव पाटीदार बहुल इलाके से, टिकट देने की मांग उठाई है. समाज के पदाधिकारियों ने लव मैरिज और अफीम, डोडा चुरा के कानून में संशोधन की मांग को लेकर भी केंद्र की मौजूदा सरकार से तगड़ी अपील की है.
एक साथ कई प्रस्ताव पारित:मंदसौर के इस अधिवेशन में प्रदेश के 53 जिलों के अलावा, राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और दिल्ली के पाटीदारों ने शिरकत की. अधिवेशन के दौरान युवाओं और महिला पुरुषों ने कई मुद्दों पर शपथ लेते हुए एक साथ प्रस्ताव पारित कर किए हैं. पाटीदार समाज ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की 10 विधानसभाओं पर दोनों पार्टियों से टिकट मांगे हैं. समाज के पदाधिकारियों ने इस बार साफ कर दिया है कि प्रदेश की 45 लाख लोगों के आबादी घनत्व के हिसाब से दोनों ही पार्टियों को टिकट की मांग को लेकर सुचिया भेज दी गई है.
जो टिकट देगा उसे देंगे वोट: समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि ''यदि राजनीतिक दलों ने कोई सुनवाई नहीं की तो समाज का संघटन 18 जिलों के 20 सीटों पर निर्णायक वोटो को अपने साथ करते हुए कई जगह निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे. ''समाज के अध्यक्ष कृष्णकांत पाटीदार ने कहा कि ''जो राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे, इस बार पूरा समाज उनके साथ हैं. इस मुद्दे को लेकर समाज ने सभी जिलों में ब्लॉक और बूथ लेवल पर पाटीदार समाज के कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर दी हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''प्रदेश की 20 विधानसभाऐं ऐसी है जिनमें समाज के 35 हजार से 25 हजार तक मतदाता हैं. इस चुनाव में यह मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करेंगे.''