मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः बीजेपी का गढ़ भेदने के लिए यहां दम दिखायेगी भाई-बहन की जोड़ी - मालवा

बीजेपी को उसके गढ़ से बेदखल करने के लिए कांग्रेस तगड़ी रणनीति बना रही है. 15 साल तक सत्ता का वनवास काटने के बाद पिछले विधानसभा चुनाव में वापसी करने वाली कांग्रेस हर हाल में पूरे प्रदेश से बीजेपी को बेदखल करना चाहती है. इसके लिए वह नये प्रयोग को अपनी कसौटी पर कसने की तैयारी कर रही है.

मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 18, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 6:26 PM IST

मंदसौर। जनसंघ की नर्सरी व बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने इस बार हाई प्रोफाइल प्रचार करने का फैसला लिया है. कांग्रेस यहां से बीजेपी को बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से सभाएं करवाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर मंदसौर-नीमच में तैयारियां जोरों पर है.

गढ़ भेदने की तैयारी

17वीं लोकसभा चुनाव में मालवा से बीजेपी को बेदखल करने के लिए भाई-बहन की जोड़ी यहां सभाएं करेगी. हालांकि, यह बीजेपी का सबसे सुरक्षित गढ़ है क्योंकि यहां अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें बीजेपी ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 5 बार ही जीत मयस्सर हुई है. लिहाजा इस सीट पर जीत का छक्का लगाने के लिए कांग्रेस ने राहुल खेमे की पूर्व राष्ट्रीय सचिव मीनाक्षी नटराजन को फिर मैदान में उतारा है.

पिछले चुनाव में मीनाक्षी बीजेपी उम्मीदवार सुधीर गुप्ता से 3 लाख से अधिक वोटों से हार गईं थी. इसलिए इस बार पार्टी ने रणनीति बदली है. इसी कड़ी में कांग्रेस क्षेत्र की सभी आठों विधानसभाओं में स्टार प्रचारकों के अलावा बड़े नेताओं की आम सभाएं करवाने की तैयारी कर रही है.

मंदसौर से चुनाव लड़ रहीं मीनाक्षी राहुल गांधी की कोर टीम की सदस्य हैं, गांधी परिवार की निकटता के चलते पूरी पार्टी इस सीट को जिताने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी 4 मई को मंदसौर-नीमच जिलों में 2 सभाएं करेंगी. हालांकि उनके दौरे को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी के बीच चल रही कवायद के मुताबिक राहुल-प्रियंका के दौरे को लेकर स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.

Last Updated : Apr 18, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details