मंदसौर। जनसंघ की नर्सरी व बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने इस बार हाई प्रोफाइल प्रचार करने का फैसला लिया है. कांग्रेस यहां से बीजेपी को बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से सभाएं करवाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर मंदसौर-नीमच में तैयारियां जोरों पर है.
17वीं लोकसभा चुनाव में मालवा से बीजेपी को बेदखल करने के लिए भाई-बहन की जोड़ी यहां सभाएं करेगी. हालांकि, यह बीजेपी का सबसे सुरक्षित गढ़ है क्योंकि यहां अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें बीजेपी ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 5 बार ही जीत मयस्सर हुई है. लिहाजा इस सीट पर जीत का छक्का लगाने के लिए कांग्रेस ने राहुल खेमे की पूर्व राष्ट्रीय सचिव मीनाक्षी नटराजन को फिर मैदान में उतारा है.