मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुवासरा विधानसभा की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, यहां होगी काउंटिंग

मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के मतदान की गणना के लिए जिला प्रशासन ने अपने तैयारियां पुरी कर ली है. इस चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के चार कमरों 28 राउंड में होगी.

By

Published : Nov 10, 2020, 2:28 AM IST

Suvasara Assembly by-election counting
सुवासरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना

मंदसौर।विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने मंदसौर में भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव हुए हैं और 3 नवंबर को 388 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के दौरान यहां करीब 2 लाख 15 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की थी. इस चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के चार कमरों में होगी. प्रशासन ने यहां 28 राउंड के दौरान मतगणना करने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सुवासरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना

निर्वाचन विभाग सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना करेगा. आज शाम तक यहां 1,586 डाक मतपत्र पहुंच गए हैं. सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. इनकी गिनती के बाद निर्वाचन विभाग दो कमरों में सुबह 8:30 से 14-14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना शुरू करेगा. इसके बाद फाइनल काउंटिंग की चेकिंग के लिए एक कमरे में 5 वीवीपैट मशीनों के द्वारा पर्चियों की गिनती का मिलान होगा.

मतगणना के पहले कलेक्टर मनोज पुष्प ने मतगणना स्थल का दौरा किया. इसी दौरान यहां गणना की फाइनल रिहर्सल भी की गई. कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने मतगणना की तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने मंगलवार दोपहर तक चुनावी नतीजे घोषित होने की भी संभावनाएं भी जताई है.

ये भी पढ़े-सुवासरा विधानसभाः यहां पहली बार हो रहा उपचुनाव, बीजेपी के हरदीप डंग के सामने कांग्रेस के राकेश पाटीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details