मंदसौर।विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने मंदसौर में भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. यहां सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव हुए हैं और 3 नवंबर को 388 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के दौरान यहां करीब 2 लाख 15 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की थी. इस चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के चार कमरों में होगी. प्रशासन ने यहां 28 राउंड के दौरान मतगणना करने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.
निर्वाचन विभाग सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना करेगा. आज शाम तक यहां 1,586 डाक मतपत्र पहुंच गए हैं. सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी. इनकी गिनती के बाद निर्वाचन विभाग दो कमरों में सुबह 8:30 से 14-14 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गणना शुरू करेगा. इसके बाद फाइनल काउंटिंग की चेकिंग के लिए एक कमरे में 5 वीवीपैट मशीनों के द्वारा पर्चियों की गिनती का मिलान होगा.