मंदसौर। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मंदसौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब मतदान और गणना संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. निर्वाचन आयोग ने इस हफ्ते मतदान दलों को ट्रेनिंग देते हुए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी उपचुनाव में कोविड संक्रमण के दौरान मतदान करवाने की ट्रेनिंग दी. 388 पोलिंग बूथ वाली सुमावली विधानसभा में चुनाव के लिए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को अब फील्ड में ही अपनी तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं.
सुवासरा में मतदान की तैयारियां पूरी, कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम - मंदसौर जिला निर्वाचन अधिकारी
मंदसौर की सुमावली विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
![सुवासरा में मतदान की तैयारियां पूरी, कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम Voting preparations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9187257-thumbnail-3x2-a.jpg)
उप निर्वाचन और कोविड नियंत्रण प्रभारी अधिकारी ऋषव गुप्ता ने बताया कि, ईवीएम मशीनों के रेंडममाइजेशन और मतदान दलों के प्रशिक्षण के अलावा तमाम बूथों पर कोविड-प्रभाव के बीच मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. उन्होंने बताया कि, सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सभी 388 पोलिंग बूथ पर केवल एक हजार मतदाताओं की संख्या ही वोटिंग करेगी, ताकि बूथ पर भीड़ न बड़े और सुरक्षित मतदान हो सके.
बूथ पर मतदान से पहले सैनिटाइजर, हाथ धुलाई और फ्री मास्क वितरण की व्यवस्था रहेगी. प्रशासन से सुरक्षित मतदान के लिए यहां तमाम व्यवस्था चाक-चौबंद किए हैं. सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 2 लाख 60 हजार 251 मतदाता चुनाव में वोट करेंगे. बदलते मौसम और कोविड-19 के बीच हो रहे उपचुनाव से निर्वाचन विभाग इस बार काफी सतर्क नजर आ रहा है.