मंदसौर। महिलाओं को समानता के अधिकार से जोड़ने और समाज में बराबर का दर्जा देने की मंशा से केंद्र सरकार के डाक विभाग ने आज से पूरे प्रदेश में हर संभाग मुख्यालय में एक महिला डाकघर खोलने की शुरुआत की है.
महिला दिवस के अवसर पर डाक विभाग ने खोला पहला महिला डाकघर बता दें कि मंदसौर-नीमच संभाग में विभाग ने मंदसौर के कोर्ट परिसर स्थित डाकघर को महिला डाकघर के रूप में तब्दील करते हुए योजना की शुरुआत की है और इस डाकघर में पांच महिला कर्मचारी ही पदस्थ रहेंगी.
विभाग के अधिकारियों का मानना है कि सरकार की इस पहल से महिलाएं भी अब डाक सामग्री और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगी. इस योजना के पहले मंदसौर में महिला एवं बाल विकास और डाकघर विभाग के कर्मचारियों ने जिलेभर में सुकन्या योजना को सशक्त बनाने के लिए 29 हजार केस रजिस्टर्ड किए हैं.
वहीं अधिकारियों का मानना है कि नए डाकघर की शुरुआत के बाद महिलाओं से संबंधित तमाम योजनाओं का प्रचार-प्रसार आसानी से होगा. आज से शुरू हुई महिला डाकघर की इस योजना का शुभारंभ मंदसौर में एसडीएम अंकिता प्रजापति ने फीता काटकर किया. विभाग के कर्मचारियों से मुलाकात के बाद एसडीएम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना काफी सार्थक सिद्ध होगी.