मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में उपचुनाव की तैयारी: मतदान कराने के लिए कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मंदसौर जिले की सुवासरा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान दलों को ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें मास्टर ट्रेनरों द्वारा कर्मचारियों को मशीनों को निकलवाने से लेकर मतदान करवाने तक की जानकारी दी जा रही है.

polling-parties-training-for-by-elections
मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

By

Published : Oct 6, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 12:42 PM IST

मंदसौर। मंदसौर जिले की सुवासरा सीट पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. सुरक्षित मतदान कराने के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण का दिया जा रहा है. जहां सोमवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनरों ने पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज और हॉर्टिकल्चर कॉलेज के 12 कमरों में सरकारी कर्मचारियों को मतदान की ट्रेनिंग दी गई.

मतदान दलों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर सुरक्षित मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने यहां 85 नए बूथ बनाए हैं. ऐसे में मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. कोविड संक्रमण के दौरान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही समय पर मतदान के लिए मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दलों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 4 दिन चलने वाली इस ट्रेनिंग में ईवीएम मशीनों निकलवाने और सुरक्षित मतदान और मशीनों को लॉक रूम तक जमा कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

बता दें कि विधानसभा सीट नंबर 226 पर आगामी 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. तीन तहसीलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में इस बार यहां 2 लाख 60 हजार 251 मतदाता वोटिंग करेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस बार प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक हजार से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए शामिल नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details