मंदसौर। कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के लॉकडाउन का पालन ग्रामीणों द्वारा नहीं किया जा रहा है. मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर अभी भी लोग जमा हो रहे हैं. इसी के तहत शिकायत मिलने पर नाहरगढ़ थाना पुलिस ने संजीत गांव में घेराव कर कई लोगों पर लाठियां बरसाई.
धारा-144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 29 लोगों पर कार्रवाई - SP Hitesh Chaudhary
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. धारा-144 का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं. साथ ही 29 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
धारा-144 का उल्लंघन करने पर 29 लोगों पर कार्रवाई
पुलिस ने जिले में बेवजह घूम रहे लोगों की वाहन जब्ती कर फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल किया है. अभी भी लोग कोरोना वायरस के खतरे को मजाक समझ रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
एसपी हितेश चौधरी ने जिले में लागू धारा-144 को तोड़ने वाले हर शख्स पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. इसी के मद्देनजर जिले भर में 29 लोगों पर कार्रवाई की गई है.