मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर : अचेरी में हुए युवक के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा - Case filed on 6 in Achari murder case

गुरुवार की शाम अचेरी गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. आरोपी मृतक जावेद की बहन के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसे समझाने गए जावेद की आरोपियों ने हत्या कर दी.

Police investigating the murder case
हत्या मामले की तप्तीश करती पुलिस

By

Published : May 17, 2020, 12:02 AM IST

मंदसौर । जिले में गुरुवार की शाम वाई डी नगर थाना क्षेत्र के अचेरी गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. मामले में मृतक जावेद की बहन के साथ आरोपी के छेड़छाड़ करने के बाद विवाद होने की बात सामने आई है. इसी बात को लेकर समझाने गए युवक पर आरोपी ने तलवार से हमला कर फरार हो गया था.

हत्या मामले की तप्तीश करती पुलिस

गुरुवार की शाम हुई घटना के बाद पुलिस शनिवार के पूरे दिन अचेरी में दबिश देती रही, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका. बता दें कि आरोपी युवक और उसके भाई जावेद की बहन के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते थे. इस बात को लेकर जावेद और उसकी मां ने गुरुवार के दिन ही वाई डी नगर थाने में शिकायत भी की थी.

पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि थोड़ी ही देर में वारदात की सूचना मिल गई. पुलिस ने मृतक जावेद के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं दो अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. इस मामले में मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details