मंदसौर। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी के कारण इलाके में मादक पदार्थों की जमकर तस्करी हो रही है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने एक गोपनीय रणनीति तैयार की है. मंदसौर SP सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जिले के सभी चार डिवीजन के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं. साथ ही नामी तस्करों की सूची तैयार कर विशेष दल को उनपर नकेल कसने की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें, SP ने खुफिया विभाग के जरिए मिल रही सूचनाओं पर मादक पदार्थों की सीमा पर तस्करी के मामले में तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन के कारण इस साल पुलिस महकमे के ज्यादातर जवान चार महीने पहले से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण की कार्रवाई में तैनात हैं. सीजन का तकाजा और निगरानी के अभाव का मौका देखकर इलाके के कई तस्करों ने इस समय अफीम और उसके मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार जोरों से करना शुरू कर दिया है. हालांकि अनलॉक के बाद पुलिस ने अब अफीम और डोडा चूरा की तस्करी को रोकने और तस्करों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में तेजी से काम शुरू कर दिया है.