नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की नजर, काटे जा रहे चालान
नव वर्ष पर शराब पीकर पार्टी करने वाले युवाओं और लोगों पर पुलिस और प्रशासन ने शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर सख्त नजर रखी और चालान भी काटे.
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त पुलिस
मंदसौर।नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर शाम कई लोगों के चालान काटे. नियम के खिलाफ ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी रोकने के लिए पुलिस और यातायात विभाग ने पहले ही पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया था.