मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की नजर, काटे जा रहे चालान

नव वर्ष पर शराब पीकर पार्टी करने वाले युवाओं और लोगों पर पुलिस और प्रशासन ने शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर सख्त नजर रखी और चालान भी काटे.

police on alert
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त पुलिस

By

Published : Dec 31, 2019, 11:47 PM IST

मंदसौर।नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर शाम कई लोगों के चालान काटे. नियम के खिलाफ ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी रोकने के लिए पुलिस और यातायात विभाग ने पहले ही पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया था.

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त पुलिस
नव वर्ष के स्वागत के लिए कई जगह सार्वजनिक तौर पर पार्टियां कर शराब पीने वाले लोगों पर नकेल कसते हुए मंदसौर पुलिस ने शहर में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए. पुलिस और यातायात विभाग के अमले ने आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों की सांस का परीक्षण भी किया. ब्रीथ एनालाइजर के जरिए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवाओं की गाड़ियां जब्त करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की. पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर में 25 जगह फिक्स पीकेट और 16 जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details