मंदसौर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का कई लोग ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं, पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. इससे निपटने के लिए मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने एक अनूठा प्रयोग किया है और पुलिस का एक जवान कुंभकर्ण का भेष बनाकर शहर में भ्रमण किया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक भी किया.
'कुंभकर्ण' बन पुलिसकर्मी ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
मंदसौर के मल्हारगढ़ में पुलिसकर्मी ने कुंभकर्ण बनकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और सभी को घरों में रहने की अपील की
कुंभकर्ण बने पुलिसकर्मी ने रामायण के उस पात्र का रोल निभाया. जिसमें कुंभकर्ण घर में जब तक रहता है तभी तक सुरक्षित रहता है और जिस दिन घर से बाहर निकलता है, उसी दिन मारा जाता है. ऐसा उसे वरदान मिला था.
कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. इसेक बावजूद कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे हालात में मल्हारगढ़ वासियों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने ये अनूठा तरीका अपनाया है.